My Homepage

Homepage

Introdudtion

वैष्णव वैरागी चतु:सम्प्रदाय समाज के नाम से बनी इस वैष्णव वेबसाईट पर वैष्णव समाज का इतिहास जिसमें चार सम्प्रदाय 52 गौत्र की जानकारी के साथ-साथ जैसे-जैसे जानकारी प्राप्त हो रही है वैसे-वैसे वैष्णव समाज के संस्थागत इतिहास का भी ब्यौरा दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है । वैष्णव समाज में कहां-कहां संगठन कार्यरत है राष्ट्रीय, प्रान्तीय, जिले, तहसील एवं स्थानीय स्तर के संगठन कहां-कहां है उनके अध्यक्ष, महासचिव/सचिव एवं कोषाध्यक्ष कौन-कौन है, वैष्णव समाज के भवन, जिसमें छात्रावास, समाज भवन, स्कूल भवन, धर्मषाला/विश्राम गृह एवं मन्दिर इत्यादि जहां है उनका सचित्र ब्यौरा, वैष्णव समाज की समाजिक पत्र-पत्रिकाएं कहां-कहां से निकलती है, समाज संस्थाओं / समितियों द्वारा आयोजित विभिन्न आयोजनों की तुरन्त एवं ताजा जानकारी आपको इस वैष्णव वेबसाईट पर उपलब्ध करवाये जाने का प्रयास किया जा रहा है । 

समाज के विभिन्न क्षैत्रों में प्रभुत्व रखने वाले प्रमुख व्यक्तियों की जानकारी मय उनके टेलीफोन/मोबाईल नम्बर, अविवाहित वर-वधुओं की जानकारी इत्यादि ढे़रों सारी जानकारी आपको इस वेबसाईट पर उपलब्ध करवाये जाने के प्रयास किये जा रहे है जिसके लिए यथा समय सम्पूर्ण जानकारी वैष्णव वेबसाईट को आप द्वारा उपलब्ध हो ऐसी अपेक्षा करते है। 

मुख्य बिंदु :-

उद्देश्य~

1 वैष्णव समाज के प्रति सेवा में समर्पित  

2 समाज में वैष्णव संस्कारो को प्रतिपादित करना " जागर्ति लाना ।

3 समाज को संगठित करने का प्रयास ।

4 वैष्णव द्वारो के प्रति जानकारी देना " व् द्वारो में विराजमान श्री गुरुदेव से समाज हित में मार्गदर्शन लेना ।

5 वैष्णव समाज के उत्सव तीज त्यौहार पर समाज की भूमिका सुनिश्ति करना ।

6 समाज से प्रशासनिक अधिकारियो की जानकारी लेकर समाज में सहयोग हेतु उन्हें जाग्रत करना "आग्रह करना।

7 जो सामाजिक संस्था समाज हित में कार्य कर रही हे उसका समर्थन करने पर चर्चा करके सही दिशा में समर्थन देना।

8 समाज से युवा पीढ़ी को जोड़ना व् गांव गांव तक समाज में हो रही हलचल व् गतिविधियों की जानकारी लेना ।

9 वैष्णव इतिहास व् पूर्वजो द्वारा किये कार्यो की समाज में जानकारी देना का प्रयास करना "

10 समाज में चल रही कुरीतियो पर पाबंद करने का प्रयास करना ।अवांछित गतिविधियों पर रोक हेतु कदम बढ़ाना ।

11 समाज के प्रति निःस्वार्थ" होकर समाज सेवा करना ।

12 समाज में शिक्षा के प्रति हर सम्भव प्रयास व् जाग्रत करना ।

13 समाज में प्रगति के लिये सरकारी जानकारियां से लंभावित करना व् आगे बढ़ाना "

14 समाज की सम्पतियों की जानकारी लेना व् समाज में प्रचारित करना "जाग्रत करना ।

15 समाज के लिये हक अधिकारो के लिये लड़ना ।

16 विधवाओ को अपने पैरो पर खड़े होने व सामाजिक सम्मान

17 आर्थिक असाये परिवारो को सामाजिक सहायता ।

18 शादी "सम्बन्ध के बाद टूटते हुए रिश्तों को सामजिक स्तर पर सुलझाने की व्यवस्था ताकि कोर्ट कचहरी से बचा जाये

 
 
This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free